Mahindra की दो नई धांसू SUVs जल्द लॉन्च – Creta और Nexon को मिलेगी कड़ी टक्कर! महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपने स्वतंत्रता दिवस शो का समापन चार कॉन्सेप्ट एसयूवी – विजन एक्स, विज़न टी, विजन एस और विज़न एसएक्सटी – को पेश करने के साथ किया. इस कार्यक्रम में बिल्कुल नए मोनोकॉक NU_IQ प्लेटफॉर्म को भी पेश किया गया, जो इन सभी एसयूवी कॉन्सेप्ट्स का बेस्ड है. ये नया आर्किटेक्चर, जो कई पावरट्रेन (आईसीई, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड) को सपोर्ट कर सकता है.
यह भी पढ़े: PM Kisan Tractor Yojana 2025: किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50%…
The SUV will start arriving by 2027
महिंद्रा विजन एक्स और विजन एस कॉन्सेप्ट नेक्स्ट जनरेशन की एक्सयूवी 3XO क्रेटा को टक्कर देगी. वाहन निर्माता कंपनी ने NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एसयूवी 2027 तक आनी शुरू हो जाएगी. चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ खास मिल सकता है. दूसरी जनरेशन की XUV 3XO में विजन X से कई डिजाइन मिल सकते हैं. कॉन्सेप्ट मॉडल में महिंद्रा के ट्विन पीक लोगो वाली एक बंद ग्रिल, आगे के बंपर पर पतले लाइटिंग एलिमेंट, कूपे जैसी विंडशील्ड और एक बोनट दिखाया गया था. दूसरे डिजाइन हाइलाइट्स में चौकोर व्हील आर्च, एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील आर्च, आगे से पीछे तक काली क्लैडिंग, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और दरवाजों पर क्रीज हैं.
Vision X is based on the NU_IQ platform
Vision X, U_IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है लेकिन Vision X, NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, इसलिए नई जनरेशन की Mahindra XUV 3XO में ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन), इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV के हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम चल रहा है और ये 2026 तक आ सकते हैं.
यह भी पढ़े: RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सीनियर टीचर के 6500 पदों पर…
Strong styling and high ground clearance
दमदार स्टाइल और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस आने वाली महिंद्रा मिड साइज एसयूवी विजन एस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी, जिसमें दमदार स्टाइल और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस है. उम्मीद है कि इसका डिजाइन मिनी-स्कॉर्पियो जैसा होगा, जिसमें उल्टे एल-शेप के हेडलैंप, पिक्सेल-शेप के फॉग लैंप और महिंद्रा का सिग्नेचर लोगो होगा, जिसके दोनों ओर तीन एलईडी लाइटें लगेंगी. महिंद्रा विजन एस में रूफ-माउंटेड लाइट्स, एक जेरी कैन और कर्ब साइड पर एक रूफ लैडर तो था, लेकिन हो सकता है कि ये एलिमेंट्स प्रोडक्शन मॉडल में न दिखें. इस कॉन्सेप्ट मॉडल में आकर्षक व्हील आर्च, 19-इंच के टायर, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर वाला रियर बंपर, L-शेप के टेल लैंप और टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील भी शामिल है.






