मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में लापरवाही, कंपनी पर 57 हजार रुपये का जुर्माना
राजनांदगांव । शहरी क्षेत्र में निश्शुल्क इलाज मुहैया कराने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की है। इसके लिए शहर में चार मेडिकल मोबाइल यूनिट राज्य सरकार ने भेजी है। इस मोबाइल यूनिट रोजाना निगम क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निश्शुल्क दवाई वितरण कर रही है। गुरुवार को निगम आयुक्त डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने मेडिकल मोबाइल यूनटि का निरीक्षण किया। इस दौरान मोबाइल यूनिट के संचालन में कई तरह की लापरवाही सामने आई।मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल यूनिट में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया, वहीं बाहर लगा स्पीकर भी बंद था। इसके अलावा सीबीसी (कंप्लीट ब्लड कंट्रोल) जांच मशीन भी खराब पाई गई। साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव देखा गया। इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए नगर निगम आयुक्त डा. चतुर्वेदी ने चार एमएमयू के संचालक मेसर्स साईराम टेक्नो मैनेजमेंट सालूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भोपाल पर 56,900 रुपये की पेनाल्टी अधिरोपित की। बताया गया है कि आयुक्त डा. चतुर्वेदी ने कहा कि चारों मोबाइल यूनिट के संचालन के लिए शासन हर माह 11 लाख 57 हजार रुपये का भुगतान कर रहे है। इसमें से इस माह के देयक से 56 हजार 9 सौ रुपये की कटौती करने के लिए कंपनी को पत्र भेजा गया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कंपनी को कहा है कि डाक्टरों की समय सीमा में उपस्थिति व मोबाइल यूनिट में सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, नहीं तो आरएफपी के नियम शर्तों व अनुबंध के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।