शहर में चारों ओर तारों का जाल, जनता चिंतित
राजनांदगांव । शहर में हर तरफ बिजली के तारों के जाल फैलने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इससे शहर में किसी भी समय शार्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो सकता है । कई बार लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से कर चुके हैं फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी मौके पर आकर देख चुके हैं उसके बाद भी सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि हर वर्ष लाखों रुपये लाइन मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किये जाते हैं पर उलझे हुए तार दुरुस्त नहीं किए जा रहे हैं।
राजनांदगांव शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शासन प्रयास कर रहा है। इसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं, लेकिन शहर में सड़क किनारे खंभों पर बिजली के तारों का जाल फैला हुआ है। चाहे नया वार्ड हो या पुराना, हर तरफ सड़क तक झूलते तार मिल जाएंगे। कई जगह तो दीवार से सटाकर खंभे खड़े कर दिए गए हैं। कई लोगों ने खंभों के पास तक मकान बना लिए हैं।
कहीं हादसा न हो जाए : भारत माता चौक के निवासी मनोज बैद्ध का कहना है कि अधिकतर मकान दो मंजिले होते हैं। तारों की वजह से न तो वह मकान की खिड़कियां खोल सकते हैं और न ही छत के ऊपर जा सकते हैं। मकान के एकदम पास से बिजली के तार गए हैं। विभाग में इसकी शिकायत कई बार लिखित में कर चुके हैं, फिर भी कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई।
शिकायत कर चुके हैं
वार्ड के लोगों द्वारा कई बार बिजली कंपनी में जाकर कहा जा चुका है कि झूलते तारों की ठीक किया जाए, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि हर समय डर लगा रहता है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वर्जन
तारों को ठीक करने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है। एक-दो वर्षों में पूरे शहर में तारों का जाल ठीक हो जाएगा।- आलोक दुबे, सब इंजीनियर, बिजली कंपनी
बकायादारों से 3.17 लाख रुपये वसूले, 72 की काटी बिजली
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली के लिए अभियान चला रही है। स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों की टीमों ने अंबागढ़ चैाकी के चिल्हाटी, आमाटोला, हज्जूटोला, हाथीकन्हार, कौड़ीकसा, बांधाबाजार में 38 बकायादार उपभोक्ताओं से 3.17 लाख
रुपये की वसूली की। बकाया राशि भुगतान नहीं करने वाले 72 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से लंबित देयकों का अविलंब भुगतान करने की अपील की ताकि विद्युत कनेक्शन कटने जैसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।
रंगे हाथ पकड़ा गयाः डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता बीरबल कुमार उइके ने बताया कि स्थानीय स्तर पर गठित सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की टीमों ने छह उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते व दो उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर से छेड़छाड करते हुए पकड़ा। इन पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 138 के तहत कार्यवाही की गई।