घर-घर जाकर कांग्रेसी बताएंगे केंद्र सरकार की असफलता
अंबागढ़ चौकी . केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन काला कृषि कानून, मोदी सरकार की असफलताओं व बढती महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे। रंगकठेरा व चिल्हाटी सेक्टर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं, असफलताओं व किसान विरोधी काला कानून को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की।बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्देशों व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। दोनों स्थानों पर हुई इस बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने क्षेत्र के बूथ कमेटी के सदस्यों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशों व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पार्टी की मजबूती के लिए सभी आयोजनों व कार्यक्रमों को समय सीमा में पूरी करने का निर्देश दिए। बैठक में सेक्टर प्रभारी छोटेलाल कटेंगा, जसवंत साहू, रमेष राठौर, दुखुराम पैकरा, हुमन चंद्रवंशी, राजू नशीने, बस्तर सलामे, ललित मंडावी आदि प्रमुख वक्ताओं ने विचार रखे। सभी पदाधिकारियों ने पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। ब्लाक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किसान विरोधीमोदी सरकार के तीन काला कानून व बढ़ती महंगाई व भाजपा सरकार की असफलताओं को पोंलिग बूथ में हर किसान व घर घर तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रियतापूर्वक कार्य करने का सकंल्प दिलाया। बैठक में कांग्रेस नेता शमीमुद्दीन कुरैशी, नादिर खेतानी, अजर सिंह, पीला दाउ, धर्मेंद्र कोरे, जनपद सदस्य द्वारका राम, रंगकठेरा, हज्जूटोला, मक्के, जरहाटोला, चिल्हाटी, हालमकोडो, लाताकोडो, डोंगरगांव, हांडीटोला, दुवालगुंडरा, कुसुमकसा, तिरपेमेटा, मरारटोला, पेंदलकुही, ओटेंबांधा आदि ग्रामों के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
क्षेत्र में मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम बनाने की मांगचिल्हाटी, आमाटोला व रंगकठेरा सेक्टर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक छन्नाी चंदू साहू व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी से मांग की वे क्षेत्र में छग शासन के मंत्रियों व विशेष तौर पर प्रभारी मंत्री का दौरा कार्य्रक्रम बनाएं और मंत्रियों को क्षेत्र तक लाएं। इस क्षेत्र के निर्वाचित पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में लाखों की लागत से विभिन्ना विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्य प्रस्तावित है। कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले एक वर्ष से पंचायतों में विकास कार्य रुके हुए हैं। इसलिए विकास को गति देने के लिए जल्द से जल्द ग्रामीण इलाको में मंत्रियो का दौरा कार्यक्रम रखा जाए, ताकि पंचायतों में विकास कार्यों का उद्घाटन कराया जा सके।