छत्तीसगढ़ सीनियर वूमेंस की संभावित टीम में शहर की 12 खिलाड़ी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की सीनियर वूमेंस क्रिकेट टीम के लिए राज्यभर से 35 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। इसमें बिलासपुर से 12 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। 30 फीसद वेटेज मिलने के बाद जिला क्रिकेट संघ में उत्साह का माहौल है। शुक्रवार से चयनित खिलाड़ी भिलाई में आयोजित होने वाले वनडे कैंप में भाग लेंगे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि राज्यभर से कुल 35 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सर्वाधिक खिलाड़ी न्यायधानी से हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। चयनित खिलाड़ियों में दुर्गेश नंदिनी साहू, महेश्वरी कश्यप, प्रतिज्ञा सिंह, शिल्पा साहू, शिवी पांडे, श्रद्धा वैष्णव, सृष्टि शर्मा, यशी पांडे, ऐश्वर्या सिंह, जागेश्वरी पटेल, ज्योति नट और संजीता पटेल का नाम है। पांच फरवरी को सभी भिलाई वनडे कैंप में भाग लेंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ वनडे क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी। कैंप में सभी को पूरा किट, बैग व कलर ड्रेस साथ में लेकर जाना होगा। स्वास्थ्य संबंधित अपनी निजी दवाइयों को साथ में रखना होगा। आधार कार्ड के साथ सैनिटाइजर और मास्क रखना अनिवार्य है। चयन को लेकर संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, राजूल जाजोदिया, डा. अशोक मेहता, राजेश शुक्ला, डा. आरडी पाठक, डा. वैभव ओत्तलवार , साईं कुमार, कमल घोष, शैलेश सैमुअल, भूपेंद्र पांडेय, अपूर्व भंडारी, शब्बीर अली रिजवी, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने कहा कि बिलासपुर की बेटियां खेल में अपना जौहर दिखाएंगी।