संतराम व घनश्याम ने वापस ली शिकायत मामला- पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास का पैसा हड़पने का
राजनांदगांव । अंबागढ चौकी की पार्षद एवं आवास विभाग की सभापति साधना सिंह के खिलाफ कल दो भाई संतराम एवं घनश्याम ने थाने में शिकायत दर्ज करवायी थी । एक विडियो भी जारी किया था कि पार्षद ने हम दोनो भाईयों का पैसा जो प्रधानमंत्री आवास के तहत निकला था उसे रखली है।
जिसे लेकर राजनीतिक हल्के में जबर्दस्त चर्चा होने लगी थी।
पार्षद ने कल ही अपने वर्सन में कहा था कि मेरे खिलाफ कुछ लोग षड्यंत्र पूर्वक साजिश रच कर शिकायत करवाई है। जांच में सब सामने आ जायेगा ।
वही आज दोनों शिकायत करता भाई थाने पहुँच कर अपनी शिकायत चार गवाही के समझ वापस लेते हुये आवेदन किया है कि हम लोगों के भड़कावे में आकर पार्षद साधना सिंह के खिलाफ झुठी शिकायत किये थे। जिसके लिये माफी भी मांगते है।
वही पार्षद साधना सिंह ने कहा कि कुछ लोग सामने न आकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र किये थे जो आज सामने आ गया है। शिकायत करताओ ने उनका नाम भी ले लिया है। मै उन लोगों को संचेत करती हूँ कि हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करे। मुझे लोगों ने चुनाव में जीता पार्षद बनाया है मै उनके लिये अच्छा काम कर रही हूँ ।
चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद ने कहा कि कल जो शिकायत किये थे वे आज वापस ले लिए है।