Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: धोखाधड़ी कर पार्षद ने हड़प ली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि

राजनांदगांव: धोखाधड़ी कर पार्षद ने हड़प ली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि

21

थाने में हुई शिकायत

राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद श्रीमती साधना सिंह के खिलाफ एक ही परिवार के दो भाईयों ने धोखाधड़ी कर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़पने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत पुलिस से की है। पार्षद साधना सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले ₹240000 की राशि हड़पने का आरोप है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के कई मामले सामने आते हैं तो वहीं एक ताजा मामला अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 का है, जहां की पार्षद श्रीमती साधना सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले हितग्राहियों के रुपयों को धोखाधड़ी कर हड़प लिया है। वार्ड के निवासी संतराम पिता दयालदास निषाद व घनश्याम पिता दयालदास निषाद ने थाने में लिखित शिकायत देकर कहा है कि पार्षद साधना सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले रुपयों को उनसे धोखाधड़ी कर हड़प लिया है। पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर घनश्याम निषाद ने कहा है कि वह बस स्टैंड में ठेला चला कर जैसे-तैसे अपनी जीविका चलाता है इसी बीच उसने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास का निर्माण सिरमुन्दा निवासी ठेकेदार जितेंद्र मेश्राम पिता रमन मिश्रा से शुरू कराया है। किस्त के रूप में उसे पहली राशि ₹56500 और दूसरी किस्त की राशि 79 हजार रुपए प्राप्त हुई है जो कुल रकम 135000 हजार होता है। जिसे पार्षद साधना सिंह ने हड़प लिया है। संतराम ने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकालने बैंक गया था और वाउचर भरकर राशि निकालने बैठा था तभी पार्षद भी वहां पहुंची थी और वाह ब्रांच मैनेजर से बातचीत करने लगी। इसी दौरान ब्रांच मैनेजर ने संतराम को बाद में आना कहकर वहां से जाने को कहा। इसके बाद वह बैंक पहुंचा तो बैंक मैनेजर ने कहा कि रुपए पार्षद साधना सिंह ले गई है।

संतराम ने कहा कि जब उसने पार्षद से रुपयों के लिए संपर्क किया तो पार्षद ने कहा कि रुपए उसके पास है और वह रुपए ठेकेदार को दे देगी, लेकिन उसने दोनों किस्त की राशि ठेकेदार को नहीं दी है और रुपए मांगे जाने पर वापस भी नहीं कर रही है। वहीं एक अन्य हितग्राही घनश्याम निषाद ने थाने में दिया आवेदन में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे पहले किस्त के रूप में ₹56500 और दूसरे किस्त में ₹49000 प्राप्त हुआ है वहीं दोनों किस्त की राशि पार्षद साधना से इन्हें ठेकेदार जितेंद्र मेश्राम को दे दूंगी या कहकर ले ली है, लेकिन उसने अब तक ठेकेदार को रुपए नहीं दिए हैं और ना ही रुपए लौटा रही हैं।

दोनों ही पीड़ितों ने अंबागढ़ चौकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पार्षद साधना सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले में बैंक प्रबंधन की संलिप्तता भी नजर आ रही है। वहीं एक जनप्रतिनिधि के द्वारा किए गए इस तरह की धोखाधड़ी से दोनों ही भाइयों का आशियाना बनने से पहले ही उजड़ता नजर आ रहा है।

शिकायत झूठी है बेबुनियाद है – साधना सिंह

अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद एवं आवास विभाग की सभापति साधना सिंह से इस मामलेे में बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि शिकायत झूूूूठी एवं बेबुनियाद है राजनीतिक साजिश है. मैं आवास विभाग की सभापति होने के नाते अनेक वार्डो में आवास का कार्य भी करवा रही हू जिससे लोगो का पक्‍का मकान बन सके जो लोग शिकायत किए है उन्‍हें लिखना भी नही आता किसी ने लिखकर उनसे शिकायत करवाई है. जांच में सब साफ हो जायेगा.

Previous articleमहापौर हेमा देशमुख द्वारा वार्ड ३५ लखोली में ज्योति कक्ष का लोकार्पण एवं रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया
Next articleकोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66 लाख के पार, एक दिन में सामने आए 55722 नए मामले