राजनांदगांव 18 अक्टूबर। नवरात्रि के प्रथम दिन, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड नं. ३५ लखोली स्थित शीतला मंदिर में ज्योति कक्ष का फिता काटा लोकार्पण किया गया। साथ ही वार्ड के विभिन्न स्थनो में पी.सी.सी. कार्य का भूमिपूजन विधिवत पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।

इस अवसर पर पुनर्वास एवं नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड के पार्षद श्री भागचंद साहू, पार्षद श्रीमती दुलारी साहू व श्री मनीष साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड के विश्राम साहू, गोविंद साहू काईम जी द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा वार्ड नं. ३५ लखोली के शीतला मंदिर में ज्योति कक्ष का फिता काट कर लोकार्पण किया एवं वार्ड के संतोषी नगर, नाई गली के अलावा अन्य स्थानों में 15 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम को संबंधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुये कहा कि मेरा सौभग्य है कि नवरात्रि की पावन अवसर पर आपके वार्ड की मंदिर में ज्योति कक्ष का लोकार्पण कर रही हूूॅ। साथ ही आपके वार्ड के विभिन्न स्थानों में पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसके निर्माण से उस क्षेत्र के रहवासियों को आने जाने मेें सुविधा होगी। यह कार्य अति शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये गया। इस अवसर पर निगम के तकनिकी अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।






