CG : पत्थर लगने पर बेहोश हुई बच्ची, सिर से ज्यादा खून बहने से मौत
जगदलपुर घर के बच्चों के साथ खेल रही एक साल की बच्ची पत्थर पर गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम एर्राकोट का मामला है। पेशे से वाहन चलाने का काम करने वाले रामू बघेल ने सोचा भी नहीं था कि गुरुवार की सुबह उसके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा, जब उसकी एक साल की बच्ची खेलने के दौरान एक पत्थर पर गिर जाने से उसकी मौत हो जाएगी, घटना के बाद से घर से लेकर गांव में शोक की लहर छा गई, वही शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे वाहन चालक रामू की एक वर्षीय बेटी हिमांशी बघेल अपने घर के ही बच्चों के साथ घर आंगन में खेल रही थी, उसकी माँ घर के कामों के चलते पानी भरने के लिए गई हुई थी, जबकि घर के अन्य लोग अन्य कामों में व्यस्त चल रहे थे, उसी समय हिमांशी खेलने के दौरान पत्थर पर गिर गई, जिससे उसके सिर पर चोंट आई। घटना के बाद बच्ची बेहोश हो गई, वहीं उसके सिर से निकलते खून को देखते हुए परिजन उसे तोकापाल के अस्पताल ले गए, जहाँ से चिकित्सकों ने उसे मेकाज भेज दिया, जहाँ मेकाज पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।