नेशनल हाईवे बंद, बाढ़ प्रभावितों से मिलने जा रहे बस्तर सांसद भी फंसे; 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बस्तर, बीजापुर और सुकमा में सबसे बुरे हालात हैं। बीजापुर में नेशनल हाईवे-63 तड़के 4 बजे से बंद है। इसके चलते वाहनों की लाइन लग गई है। वहीं बाढ़ प्रभावितों से मिलने जा रहे बस्तर सांसद दीपक बैज भी फंस गए हैं।
बीजापुर में पिछले 10 दिनों से लगातार बारिश जारी है। हालांकि बीच-बीच में कम जरूर होती है। इसके चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। भैरमगढ़ ब्लॉक के पास बोदली नाला उफान पर होने से पानी एनएच- 63 पर आ गया। इसके चलते रास्ता बंद हो गया है। बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और तहसीलदार जुगल किशोर पटेल भी मौके पर मौजूद हैं।
दो दिनों से पुल टूटने के कारण 15 ग्रामीण उसरी बजार गांव में फंसे थे। इसके बाद देर शाम करीब 7 बजे एसडीआरएफ ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची। नक्सल इलाका और अंधेरा होने के चलते दिक्कत हुई। करीब एक घंटे तक चली मशक्कत के बाद रात करीब 8 बजे ग्रामीणों का टीम ने रेस्क्यू कराया और सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया