प्रदेश में 304 सहित राजनांदगांव जिले में मिले 80 कोरोना पॉजीटिव मरीज, 3 की मौत
रायपुर . आज प्रदेश में 304 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा-सरगुजा से 7, बिलासपुर से 6, कोंडागांव-सुकमा-बीजापुर से 4, गरियाबंद-बलौदाबाजार-रायगढ़ से 3,बालोद-कांकेर-से 2 और धमतरी-बलरामपुर-दंतेवाड़ा-से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. और आज 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3386 है.

आज राजनांदगांव में 80 कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि हुई है जिसमें आईटीबीपी मोहला-18,अम्बागढ़ चौकी-7, डोंगरगढ़-3, छुरिया-1, अन्य – मोहला वार्ड नं 9 से-4, मानपुर-1 , डोंगरगांव-2, करेला(घुमका)-9, खैरागढ़ विकासखंड-5 , स्टेशन पारा राजनांदगाँव-5 नंदई चौक राजनांदगाँव-1, सिविल लाइन राजनांदगाँव-3 , लक्ष्मी नगर राजनांदगाँव-1, पुलिस राजनांदगाँव-1, आईटीबीपी मानपुर-6, आईटीबीपी मोहला-2,आईटीबीपी सोमनी-1,
मोहला थाना-2, शांति नगर राजनांदगाँव-1 , डोंगरगांव जंगलपुर-1 , मानपुर विकासखंड-4 (खड़गांव-1, बसेली-1, कोसरा पारा-1, स्कूल पारा मानपुर-1) , मेडिकल कॉलेज-1 , बोइरडीह छुरिया-1 मिले है . मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि.
