छत्तीसगढ़
CG : नक्सलियों ने मचाया तांडव, घर में घुसकर ग्रामीण के साथ की मारपीट, घर का सामान और मवेशी भी ले गये
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
कबीरधाम जिले में लंबे समय बाद नक्सल मूवमेंट दिखाई दिया है। जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के तहत एक गांव में देर रात नक्सली पहुंचे और एक ग्रामीण के साथ मारपीट कर उसके घर में लूटपाट करने के साथ ही उसके मवेशी भी ले गये। पीड़ित ने चिल्पी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। प्रार्थी ने अपने आवेदन में बताया है कि 30 नवंबर को रात में नक्सली राकेश ओढी, समर, जरिना और 10 से 11 सशस्त्र वर्दीधारी महिला-पुरुष नक्सली घर आ गए। माता-पिता की उपस्थिति में गाली गलौज करते हुए मुखबिरी का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की।
मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए घर में लूटपाट की और मवेशी भी अपने साथ ले गये। पीड़ित ने बताया कि अपने परिवार से सलाह मशवरा कर सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
RO.No.- 12697 54