Home प्रदेश राजनांदगांव। जिले में आज मिले 12 कोरोना पाँजिटिव मरीज 26 हुये डिस्चार्ज

राजनांदगांव। जिले में आज मिले 12 कोरोना पाँजिटिव मरीज 26 हुये डिस्चार्ज

15


राजनांदगांव- जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है । कल जिले में 79 कोरोना मरीज मिले थे वही आज दोपहर तक 12 मरीज मिले है जो शहर के तुलसीपुर 1, चौकी 1, डोगरगढ 1, घुमका 2 ,आईटीबीपी से 7 कोरोना मरीज की पहचान की गई है।वही आज 26 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुये है। जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने की ।

Previous articleकोण्डागांव : ग्राम बोलबोला की महिलाओं ने लिखी स्वालम्बन की नई कथा
Next articleछत्तीसगढ़ में मुफ्त में अगस्त का चावल देगी सरकार, प्राथमिकता श्रेणी के एक और दो सदस्य वाले राशन कार्डधारकों के लिए योजना