Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मुफ्त में अगस्त का चावल देगी सरकार, प्राथमिकता श्रेणी के...

छत्तीसगढ़ में मुफ्त में अगस्त का चावल देगी सरकार, प्राथमिकता श्रेणी के एक और दो सदस्य वाले राशन कार्डधारकों के लिए योजना

24

रायपुर- प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से उपजे आर्थिक संकट के बीच सरकार ने लोगों को राहत देने का फैसला लिया है। अब राज्य में प्राथमिकता श्रेणी के एक और दो सदस्य वाले राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में चावल मिलेगा। अगस्त के महीने में दिए जाने वाले चावल के बदले रुपए नहीं लिए जाएंगे। इसे लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है। कुछ दिन पहले कैबिनेट बैठक में भी इस मुद्दे पर फैसला लिया गया था।

आदेश में कहा गया है कि तीन और चार सदस्य वाले प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डधारियों से मासिक पात्रता के मुताबिक मिलने वाले 35 किलो चावल के बदले में सिर्फ 5-5 रुपए देने होंगे। पांच सदस्य वाले राशनकार्ड पर 35 किलो चावल का 15 रुपए लिया जाएगा। आयुक्त खाद्य संचालनालय ने गुरुवार को यह आदेश जारी किए हैं। राज्य के सभी कलेक्टर को वितरण की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।

Previous articleराजनांदगांव। जिले में आज मिले 12 कोरोना पाँजिटिव मरीज 26 हुये डिस्चार्ज
Next articleपापा बने हार्दिक पंड्या, मंगेतर नताशा ने दिया बेटे को जन्म