Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला पुलिस को देख नदी में कूदा युवक , मौत गोताखोरों की मदद...

पुलिस को देख नदी में कूदा युवक , मौत गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया शव

32

राजनांदगांव. जिले के रामपुर के समीप स्थित ग्राम कोटरासरार के शिवनाथ नदी में बुधवार की शाम एक युवक के डूब जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां ताश खेलने पहुंचा था, तभी गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची। पुलिस के आने की खबर मिलते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। इसी बीच राजनंदगांव शहर के राजीव नगर बसंतपुर निवासी योगेंद्र सोनकर शिवनाथ नदी में कूद गया। युवक के डूबे जाने की सूचना मिलने पर आज पुलिस टीम गोताखोरों के साथ शिवनाथ नदी पहुंची और युवक के शव को बरामद किया। इस मामले में डीएसपी मयंक सिंह राणा का कहना है कि क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस पहुंची भी और उसने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन नदी में डूबे युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था ऐसी जानकारी है। शाम को युवक के डूबने की कोई सूचना नहीं मिल पाई थी।

कोटरासरार क्षेत्र में काफी दिनों से कुछ लोगों के द्वारा जुंआ खेले जाने की शिकायत ग्रामीणों के माध्यम से की जा रही थी। बुधवार की शाम भी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में दबिश दी थी। पुलिस के पास डूबे युवा के जुआ खेलने की जानकारी नहीं हैं वही युवक के शव को शिवनाथ नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। किन परिस्थितियों में युवक नदी में डूबा अब पुलिस के लिए यह जांच का विषय है।

Previous articleमार्च में होनी थी शादी, लॉकडाउन के चलते टली तो युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी
Next articleसुरक्षा और बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की स्थिति से नहीं बचा जा सकता : भूपेश बघेल