Home क्राइम मार्च में होनी थी शादी, लॉकडाउन के चलते टली तो युवती ने...

मार्च में होनी थी शादी, लॉकडाउन के चलते टली तो युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी

22

भिलाई -कोरोना संक्रमण के चलते लगा लॉकडाउन लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में लॉकडाउन के कारण शादी टलने से परेशान एक युवती ले आत्महत्या कर ली। उसका शव गुरुवार सुबह घर के कमरे में ही फंदे से लटकता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची सुपेला थाना पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।जानकारी के मुताबिक, सुपेला के राधिकानगर निवासी रानी चौधरी (22) की शादी यूपी निवासी एक लड़के से तय हुई थी। युवक दुबई में नौकरी करता है। दोनों की शादी मार्च में होनी थी। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक रानी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर कमरे में गए तो वहां रानी का शव लटका हुआ था।

शादी तय होने के चलते रानी का मंगेतर भी दुबई से अपने घर यूपी लौट आया था। इस बीच कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लग गया। जिसके कारण उनकी शादी टल गई। इसके बाद से ही रानी परेशान रहने लगी। बताया जा रहा है कि उसकी देर रात अपने मंगेतर से भी बात हुई थी। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Previous articleप्रेमी से मिलने गईं दो नाबालिग बहनों का 11 लड़कों ने रेप किया, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया
Next articleपुलिस को देख नदी में कूदा युवक , मौत गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया शव