राजनांदगांव : पुराना ढाबा एवं पेन्ड्री में हमर क्लीनिक निर्माण के लिये महापौर ने किया भूमि पूजन
राजनांदगांव 28 सितम्बर। शासन योजना के तहत वार्डवासियों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वार्डो में हमर क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है, इसी कडी में वार्ड नं. 4 पुराना ढाबा एवं वार्ड नं. 21 पेन्ड्री अटल अवास के पास हमर क्लीनिक निर्माण के लिये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने दोनो वार्डो में अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर श्रीफल फोडकर भूमिपूजन किया। पुराना ढाबा में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी सदस्या व वार्ड पार्षद श्रीमती बेना बाई टुरहाटे, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे वही पेन्ड्री अटल आवास के पास आयोजित कायक्रम में पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख, सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी,सतीश मसीह, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, वार्ड की पार्षद श्रीमती पिंकी साहू व श्रीमती शकीला बेगम, पार्षद प्रतिनिधि श्री ईशाख खान व श्री कमलेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। पेन्ड्री मे ही आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने वार्ड नं. 21 मेडिकल कालेज वार्ड का नामकरण प. काशीनाथ बाजपेयी के नाम से करने उनके परिजन श्री द्वारिकानाथ बाजपेयी, श्री सुरेन्द्रनाथ बाजपेयी, श्री नीरज बाजपेयी, श्री प्रीतम बाजपेयी व श्री रत्नेश बाजपेयी तथा परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में पट्टीका का अनावरण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्डवासियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, तत्पश्चात अतिथियों ने हमर क्लीनिक निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर विधिवत भूमिपूजन किया।भूमि पूजन अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि सरकार की सोच कि हर वार्ड में ईलाज की सुविधा मुहैया हो इसके लिये उन्होंने हमर क्लीनिक वार्डो मंे बनाने की योजना प्रारंभ की, हमर क्लीनिक बनने से वार्ड में ही प्राथमिक उपचार के अलावा जचकी आदि की सुविधा मिलेगी, लोगों को ईलाज के लिये दूर जाना नही पडेगा। हमर क्लीनिक में डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहेगे, जिनके द्वारा मरीजो का त्वरित उपचार किया जायेगा। उन्होनंे कहा कि वार्ड नं. 21 मेडिकल कालेज वार्ड का नामकरण पं. काशीनाथ बाजपेयी जी के नाम से किया जा रहा है, इनके परिवार वालों एवं वार्डवासियों की मांग पर नामकरण किया जा रहा है, बाजपेयी परिवार वर्षो से समाजसेवा से जुडे है, इन्होंने मेडिकल कालेज जाने के लिये अपनी निजी भूमि भी दिये है। मैं बाजपेयी परिवार एवं वार्डवासियों को नामकरण के लिये बधाई देती हूॅ। इस अवसर पर वार्डवासी उपस्थित थे।1 अक्टूबर को नगर के 51 वार्डो मंे स्वच्छता पर श्रमदान अभियान
राजनांदगांव 28 सितम्बर। शासन निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर 2023 को श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। निर्देश की कडी में नगर के 51 वार्डो में प्रातः 10 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसी कडी में 2 अक्टूबर गांधी जयती के पावन अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के समापन में नगर निगम सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत 15 सितम्बर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है, अभियान में जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, अधिकारी कर्मचारी श्रमदान कर प्रातः 10 बजे से एक घण्टा साफ सफाई करंेगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है, अभियान के तहत शहर के सड़कों गलियो के अलावा सर्वजनिक स्थलों, तालाबों, मंदिरों, मुक्तिधाम, बाजार व कृष्ण कुंज में पास साफ सफाई करना है। स्वच्छता अभियान जनभागीदारी से किया जाना है, उन्होने पार्षदों, नामांकित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, समाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि स्वच्छता अभियान से जुडकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में भागीदारी निभाये। उन्होने बताया कि स्वच्छता पखवाडा के अंतिम दिवस गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर को नगर निगम सभागृह में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है, जिसमें स्वच्छता में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सम्मान किया जायेगा।