Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : -राजनांदगांव में ई-मेल के जरिए डाटा हैक, छत्तीसगढ़ में...

बड़ी खबर : -राजनांदगांव में ई-मेल के जरिए डाटा हैक, छत्तीसगढ़ में सायबर अटेक

23

ई-मेल के जरिए किया जा रहा डाटा गायब

डाटा वापस लाने डॉलर में मांग रहे रुपए

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में साइबर अटैक होने की एक बड़ी जानकारी सामने मिल रही है। हैकर्स द्वारा ई-मेल के जरिए एक अननोन मैसेज भेजा जाता है ।  यह अननोन मैसेज किसी भी बड़ी फर्म या आवश्यक मैसेज के साथ अटैच रहता है। जिसे सामान्य तौर पर लोग खोलकर देखते हैं और जैसे ही यह ईमेल खोला जाता है। उनका पूरा डाटा गायब हो जाता है। और हैकर्स द्वारा एक मैसेज भी भेजा जाता है। जिसमें लिखा होता है कि आपको यदि अपना डाटा चाहिए तो हमसे संपर्क करिए।मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में चार से पांच व्यापारी एवं वर्कर को जिनका काम  ई-मेल के जरिए  होता है । उन पर साइबर अटैक किया गया है। उनके कंप्यूटर में आवश्यक मैसेज के सामने में एक आईकॉन बनाता है और जैसे ही यह मेल खोला जाता है, पूरा डाटा और ईमेल के मैसेज हैक हो जाते हैं और एक मैसेज आता है कि आपको यदि अपना डाटा रिकवर करना है तो 1 एमबी के हिसाब से आपको चार्ज लगेगा।

हैकर्स द्वारा राजनांदगांव के एक युवक का डाटा हैक किया गया है। जिसके एवज में उसे छह लाख रुपए की मांग की गई है और कहा गया है कि आपके पूरा डाटा का अमाउंट छह लाख रुपए हो रहा है और आप इसे जमा करिए आपको पूरा डाटा वापस मिल जाएगा । इस पर युवक द्वारा यह कहा गया कि मैं आपके ऊपर कैसे विश्वास करूं कि आप छह लाख रुपए लेकर मुझे पूरा डाटा दे देंगे । जिस पर उक्त हैकर्स द्वारा उसे भरोसे में लेने के लिए उसकी एक फाइल को रिकवर किया और बताया कि देखो आपका यह डाटा आपको वापस मिल गया है । इस पूरे घटनाक्रम से तो यही लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में बड़े व्यापारियों सहित सरकारी ऑफिसों के भी डाटा इस तरह से हैक किए जा सकते हैं और उसकी एवज में लाखों करोड़ों रुपए हैकर्स द्वारा लिए जा सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

Previous articleशिशु संरक्षण माह का शुभारंभ जिले के 9 माह से 5 वर्ष तक के एक लाख 15 हजार 250
Next articleरायपुर : मैनपाट के सुप्रसिद्ध तिब्बती कालीन उद्योग अब होंगे पुनर्जीवित: मंत्री गुरु रूद्रकुमार