Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ जिले के 9 माह से 5 वर्ष...

शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ जिले के 9 माह से 5 वर्ष तक के एक लाख 15 हजार 250

23

बच्चों को विटामिन ‘एÓ की दवा पिलाई जाएगी बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण आयरन सिरप पिलाया जाएगा

राजनांदगांव 14 जुलाई 2020। राज्य शासन एवं कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन मे जिले के सभी विकासखंडों मे शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ 14 जुलाई 2020 से प्रारंभ किया गया है, जो कि 14 अगस्त 2020 तक  चलाया जाएगा। जिसमे नियमित टीकाकारण दिवस मंगलवार और शुक्रवार ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन 9 माह से 5  वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘एÓ दवा की अतिरिक्त खुराक तथा 6 माह से 5 वर्ष  तक के बच्चों  को आयरन की सिरप दी  जानी है। अभियान मे नियमित टीकाकरण के साथ साथ  9 माह से 5 वर्ष तक के एक लाख पंद्रह हजार दो सौ पचास बच्चों को विटामिन ‘एÓ की दवा पिलाई जाएगी। 6 माह से 5 वर्ष तक के एक लाख चौतीस हजार एक सौ तीन बच्चों को आयरन सिरप पिलाई जाएगी। कोविड -19  महामारी के दौरान कोरोना  प्रोटोकाल का पालन करते हुये कार्यक्रम का सफल संचालन व क्रियान्वयन किया जाना है। अभियान के सफल संचालन एवं  क्रियान्वयन  हेतु सहयोगी विभाग महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व, पंचायत विभाग तथा मितानिनों  से सहयोग लिया जाएगा। विटामिन ‘एÓ की दवा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता, मानसिक विकास मे वृद्धि एवं नाईट ब्लाईंडनेस (जिराफ्थेल्मिया) रोग से रोकथाम करता है। आयरन सिरप बच्चों में होने वाली खून की कमी को दूर करता है।इसी कड़ी मे आज शासकीय जिला चिकित्सालय संबद्ध चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगाँव मे शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. प्रदीप बेक के कर कमलों से  9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘एÓ की दवा पिला कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिला चिकित्सालय राजनांदगाँव के सिविल सर्जन डॉ. सीएस महोबे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डॉ. आरएस ठाकुर, सुश्री अनामिका विस्वास (जिला प्रबन्धक, राष्ट्रीय  शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम) श्री हितेश कुल्हाड़े प्रबन्धक (यूएनडीपी) श्री डीपी कोशरिया, श्री नेतराम  मंडावी एवं जिला चिकित्सालय  के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleअम्बागढ़ चौकी के वनांचल संकुल कुदुरघोडा मेंऑनलाइन पढ़ाई सतत जारी
Next articleबड़ी खबर : -राजनांदगांव में ई-मेल के जरिए डाटा हैक, छत्तीसगढ़ में सायबर अटेक