Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला डोम्हाटोला एवं बसूला में विधायक बघेल ने किया वृक्षारोपण

डोम्हाटोला एवं बसूला में विधायक बघेल ने किया वृक्षारोपण

15

हर व्यक्ति 1 पेड लगाने का ले संकल्प

राजनांदगांव। राजनांदगांव ब्लॉक में डोम्हाटोला व बसूला में विधायक भुनेश्वर बघेल व पंचायत प्रतिनिधि ग्राम वासी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विधायक भुनेश्वर बघेल ने प्रति व्यक्ति कम से कम 1 पेड़ लगाने से उनके संरक्षण कर बढ़ाने तक का जवाबदारी लेने का संकल्प दिलाया। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि वर्तमान इस्थिति को देखते  हुवे पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है, सभी व्यक्ति इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाये।इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, बसूला सरपंच कमलेश सण्डे, डोम्हाटोला सरपंच खिलेश्वरी साहू, कलदाबरी सरपंच शेखर यदु, परसबोड सरपंच प्रतिनिधि ललित चंदतारे, युवा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, रिलायंस फाउंडेसन डायरेक्टर देवेन्द्र पटेल, प्रह्लाद यादव, जितेन्द्र वर्मा, सुकालू राम मंडाले, तेजश्वी वर्मा, दीपक वर्मा, हितेश साहू, सेवन साहू आदि उपस्थित थे।

Previous articleछग जवाहर बाल मंच के जिला अध्यक्ष बने खिलेन्द्र
Next articleरायपुर : नरवा उपचार से भू-जल संग्रहण बढ़ा, किसानों की बढ़ी आय