राजनांदगांव। छग जवाहर बाल मंच के जिला अध्यक्ष पद पर खिलेन्द्र वर्मा की नियुक्ति की गयी है। उक्त जवाबदारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस छग पूर्णचंद्र पाढ़ी (कोको) के दिशा निर्देश पर किया जाना बताया गया है। श्री वर्मा की नियुक्ति केके शास्त्री राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रभारी युवा कांग्रेस छग तथा सुश्री कुलीशा मिश्रा सह सचिव भारतीय युवा कांग्रेस एवं प्रभारी जवाहर बाल मंच छग एवं प्रणव दास की अनुशंसा पर की गयी है। छग जवाहर बाल मंच की शुरूआत के साथ ही मंच ने प्रदेशभर में समन्वयकों की सूची जारी कर संगठन को मजबूती देने का काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस संगठन ने एक नई शुरूआत के रूप में छग जवाहर बाल मंच का गठन कर समाज में नया संदेश देने का अभिनव प्रयास शुरू किया है। मंच के गठन के साथ ही विशेष युवा वर्ग में उत्साह का वातावरण दिखाई पड़ रहा है। इसी संदर्भ में राजनांदगांव जिले में मंच की सक्रियता बनाये रखने के लिए खिलेन्द्र वर्मा को अध्यक्ष का पद सौंपा गया है। कांग्रेस युवा संगठन में की सक्रियता ने ही उन्हें इस पद के लिए सबसे आगे ला खड़ा किया। संगठन के मार्गदर्शकों के दिशा निर्देश पर आने वाले समय में श्री वर्मा जवाहर बाल मंच की लोकप्रियता के लिए कार्य करेंगे। साथ ही कांग्रेस के युवा संगठन को एक बल भी मिलेगा। श्री वर्मा वर्तमान में युका कांग्रेस जिला महासचिव एवं पूर्व में एनएसयूआई के जिला महासचिव के पद पर रहे चुके है। उनकी कार्य करने की प्रणाली और युवा वर्गों में उनकी पकड़ को देखते हुए ही संगठन ने उन्हें उक्त जिम्मेदारी पद पर नियुक्ति प्रदान की है।





