10 घंटे में हथियार समेत लुटेरे गिरफ्तार; लूटे गए 14.5 लाख रुपए बरामद
रायगढ़. रायगढ़ में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े कैश वैन लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने 10 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से लूटे गए 14.5 लाख रुपए और हथियार भी बरामद हो गए हैं। बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि गार्ड अभी अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल, मामले का खुलासा पुलिस दोपहर में करेगी। आईजी दीपांशु काबरा और रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने ट्वीट कर वारदात के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। दोनों ने ट्वीट किया है।
किरोड़ीमलनगर में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने आजाद चौक पर लगे एसबीआई के एटीएम से जुड़ी 300 मीटर तक दोनों प्रमुख सड़कों का जायजा लिया। फिर कैश वेन के पीछे बाइक खड़ी की। पहले वैन के ड्राइवर गोली मारी, फिर गार्ड काे। इसके बाद एटीएम बूथ में गए, रुपए लूटे और खरसिया की तरह जाने वाली सड़क से भाग गए। वारदात में वैन ड्राइवर अरविंद पटेल (37) की मौत हो गई।