राजनांदगांव : कांगेस अपने जन घोषणा पत्रों के वादों को पूरा करने की निभा रही औपचारिकता : हेमिन लाउत्रे
राजनांदगांव। पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष हेमिन लाउत्रे ने प्रदेश सरकार पर छग के पीड़ित, प्रताड़ित, निराश्रित, विधवा, बुजुर्गो, महिलाओं एवं दिव्यांगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेत्री ने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि कांगेस अपने जन घोषणा पत्रों के वादो को पूरा करने की मात्र औपचारिकता निभा रही है। दस लाख बेरोजगारों को भत्ता देने में छलावा, महिला समूह के ऋण माफी में छलाव, चिटफंड कम्पनी के पैसे वापसी में छलाव, बिजली बिल हाफ में धोखा, धान खरीदी में केन्द्र सरकार की बढी एमएसपी में डाका, राष्ट्रीयकृत बैको कर्ज दार किसानों से छलाव वनाधिकार पटटो में धोखा जैसे अन्य वादो के बाद अब निराश्रितो के पेंशन वृध्दि में 1500 रुपए के वादों के बाद मात्र 150 की वृद्धि कर 500 रुपए देना वो साढ़े चार वर्षो के बाद इन सबके साथ फर्जीवाड़ा है। भाजपा नेत्री हेमिन लाउत्रे ने मुखिया भूपेश बघेल से मांग की है कि अपने जन घोषणा पत्र के अनुसार 1000 व 1500 सौ रुपए देने की घोषणा करें।