निगम अपनी नाकामियां छुपाने विद्युत विभाग पर बना रही दबाव- जैनम
राजनांदगांव।
नल खुलते ही आधे घंटे के लिए बिजली बंद हो जाती है। बिजली बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर सुबह शाम आधे घंटे बिजली बंद करने का आदेश दिया है। जिसके बाद विरोध शुरू हो गया है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल के संयोजक जैनम बैद के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत विभाग का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया । वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। व्यवस्था नहीं सुधरने पर आगामी दिनों उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल के संयोजक जैनम बैद ने कहा कि सुबह नल खुलने के समय विद्युत अवरोध को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। पानी की पूर्ति करने का जिम्मा नगर निगम का है। जिसके लिए उन्हें नलों का फ़ोर्स बढ़ाना चाहिए या फिर बस्तियों में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों से सप्लाई की जानी चाहिए। नगर निगम, विद्युत विभाग के माध्यम से आम जनता को परेशान करने का प्रयास कर रही है। निगम अपनी नाकामियां छुपाने विद्युत विभाग पर दबाब बना रही है। जैनम ने मुख्यमंत्री भूपेश सरकार पर भी हमला बोला है। जैनम ने कहा कि भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी। शायद सीएम को बोलने में गलती हुई है, यहाँ बिजली हाफ नहीं साफ है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से मुकेश बघेल , तरुण लहरवानी, हकीम ख़ान, गोलू गुप्ता, व्यापारी प्रकोष्ठ ज़िला सह-संयोजक नरेश परचानी, सुधा पवार, सह-संयोजक चिंटू सोनी, राहुल जयसवाल, तनवीर भाटिया, चिराग़ शर्मा, मनीष गोलछा, आकाश चोपड़ा, अशोकआदित्य श्रीवास्तव, बलवंत साहू, गोलू सूर्यवंशी, किशुन यदु, शिव वर्मा, पारस वर्मा, विजय राय, मणिभास्कर गुप्ता, मधु बैद, रानु जैन, गगन आईच, अरुण साहू, अरुण दामले, राजू वर्मा, नादान सेन, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथलेश्वरी वैष्णव, एकता अग्रहरी, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन, गीतेश गुप्ता, अभिषेख सेन, हर्ष अग्रवाल, दक्षिण अल्पसंख्या मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अख्तर अली, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष नदीम बडगुजर, महामंत्री अयाज सोलंकी, सलीम कुरेशी व अन्य मौजूद रहे।