Home छत्तीसगढ़ चार पत्ती वाला बेलपत्र  के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालु जन, शिव...

चार पत्ती वाला बेलपत्र  के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालु जन, शिव भक्तों ने की विशेष पूजा अर्चना

462

राजनांदगांव। ग्राम बडगांव ज़िला बालोद मे मनोकामनेश्वर लिंग महादेव मां पार्वती , स्कंद कुमार और भगवान गजानंद स्वामी के साथ विराजमान है।चार पत्तियों वाले बेलपत्र का विशेष दर्शन लाभ आज महादेव की कृपा से समस्त ग्रामवासी बड़गांव ने किया और भोलेनाथ का प्रसाद समझकर पूजा आराधना की जिसमें ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच दीपक ठाकुर, कथावाचक पंडित श्री योगेंद्र तिवारी व क्षेत्र के गांव के भगवान भोलेनाथ के भक्त जन काफी संख्या में उपस्थित रहे और धूमधाम से खुद भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। शिव महापुराण में पंडित जी द्वारा बताया गया कथा में आती है जिसके ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा रहती है उसको निश्चित रूप से चार पत्ती वाला बेलपत्र का दर्शन होता है। जिस का विशेष महत्व बताया गया है 4 पत्ते वाले बेल के पत्ते में भगवान बुध भवन, मां पार्वती, जेष्ठ पुत्र कार्तिकेय और लाड़ले पुत्र गजानंद स्वामी चारों का जो है निवास माना गया है, इसलिए बहुत पुण्य और पापों का हरण करने वाला दर्शन मात्र से शास्त्रों में बताया गया लकवा के जो रोगी हैं उसके लिए निश्चित रूप से बहुत उपयोगी चार पत्ती वाला बेलपत्र को बताया गया है यह बेलपत्र आज सोमवार के दिन 24 अप्रेल 2023 को ग्राम पंचायत बड़गांव के पावन परिसर जहां पर भगवान भूत भवन भोलेनाथ बेल वृक्ष के नीचे स्थापित होकर मनोकामना ईश्वर लिंग के रूप में सबकी मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं धीरे-धीरे लोगों की भी प्रतिदिन आस्था बढ़ती जा रही है पूजा अर्चना में इस पावन स्थान पर चार पत्ती वाला बेलपत्र का दर्शन लाभ प्राप्त  श्रद्धालुओं ने किया।

Previous articleनवजात को लेकर पति हुआ फरार
Next articleबॉम्बे हाईकोर्ट से सिंगर श्वेता शेट्टी को बड़ी राहत