Home छत्तीसगढ़ नवजात को लेकर पति हुआ फरार

नवजात को लेकर पति हुआ फरार

15

गोरखपुर जिले में गगहा थाना क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक का रविवार को पत्नी से घरेलू विवाद हो गया। पति दुधमुंहे बच्चे को लेकर घर से चला गया। हालांकि, पत्नी की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने दो घंटे बाद बच्चा बरामद कर लिया। आपसी सहमति के बाद बिना लिखापढ़ी के बच्चे को वापस सुपुर्द करवा दिया।

दरअसल, देवरिया जिले के एक गांव की युवती की शादी गगहा क्षेत्र के एक चिकित्सक से 11 माह पहले हुई थी। दंपती से 25 दिन पहले एक बच्चा हुआ है। रविवार को चिकित्सक अपनी पत्नी से विवाद करने के बाद उसे पीटने लगा। बीच-बचाव करने गए चिकित्सक ने पिता के साथ भी मारपीट कर दी।

आरोप है कि विवाद कर दुधमुंहे बच्चे को लेकर घर से फरार हो गया। बच्चा लेकर भागने की सूचना पीड़िता ने पिता और पुलिस को दे दी। इस दौरान पीड़िता अपने पिता को लेकर बच्चे को खोजती रही। दो घंटे बाद पुलिस आरोपी को गगहा से हिरासत में ले लेकर बच्चा बरामद कर पीड़िता को सौंप दिया।

करीब तीन घंटे तक चिकित्सक के घरवाले युवती को मनाने में लगे रहे। थाना परिसर में पीड़त युवती पति पर गंभीर आरोप लगाती रही। काफी मान मनौव्वल के बाद पीड़िता बिना तहरीर दिए ही बच्चे को लेकर पिता के साथ मायके चली गई।

Previous articleहत्या के बाद दोस्त संग मिलकर जला दिया पत्नी का शव
Next articleचार पत्ती वाला बेलपत्र  के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालु जन, शिव भक्तों ने की विशेष पूजा अर्चना