दो अलग-अलग हादसों में दो लोग ट्रेन से कटे
रविवार को दो अलग-अलग ट्रेन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक युवक और एक अधेड़ शामिल है। युवक का विवाह चार महीने पहले ही हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पहली घटना हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आनु के समीप गेट नंबर 68 पर हुई। यहां ट्रेन की चपेट में आने से झुतरे पिता मोहन पटेल (50) निवासी आनु हनुमंता हार थाना हिंडोरिया की मौत हो गई। बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी, आरपीएफ से एएसआई एसके मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
दूसरी घटना दमोह रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन के समीप पथरिया फाटक ब्रिज के पास रविवार दोपहर हुई। जब एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गैसाबाद निवासी संदीप पिता स्व जमुना प्रसाद नगरिया (28) निवासी गैसाबाद के रूप में हुई। मृतक का विवाह चार महीने पहले जनवरी में हुआ था। उसके साथ यह घटना क्यों हुई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जीआरपी पुलिस ने शव को शवग्रह में रखवाया स्वजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।