बाड़मेर में मां-बेटे की पानी के टंकी में डूबने से मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर मां-बेटे की पानी के टंकी में डूबने से मौत हो गई। टंकी से पानी निकाल रहे नौ साल के बेटे को डूबता देख उसे बचाने मां ने भी पानी से भरी टंकी में छलांग लगा दी। दोनों की डूबने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में दोनों के शवों को बाहर निकाल कर चौहटन और जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। जान्दुओं का तला रतासर निवासी नौ वर्षीय मनोज टंकी से पानी निकाल रहा था। इस दौरान आचानक ही उसका पैर फिसल गया। वह टंकी में गिर गया। बेटे को टंकी में गिरता देख मां रेखी देवी ने बेटे को बचाने के लिए टंकी में छलांग लगा दी। टंकी में पानी अधिक होने से वह बेटे को नहीं बचा पाई। दोनों की ही डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची बीजराड़ थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर चौहटन उप जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। रेखी देवी के भाई राणाराम की रिपोर्ट के आधार पर बीजराड़ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।