ग्राम परसबोड़ (भंडारपुर) सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर शोभा राम बघेलसत्संग समिति को भवन के लिए दिया 6.50 लाख
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत दैहान के आश्रित ग्राम परसबोड़ में दिन सोमवार 17/04/23 को एक दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भुनेश्वर शोभा राम बघेल विधायक डोंगरगढ़ अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री, अध्यक्षता मान कोमल दास साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार,विशेष अतिथि श्रीमति अनुसुईया डॉ एम डी नागपूरे जनपद सदस्य भंडारपूर खैरागढ़, श्रीमति दिनेश्वरी दुलेश वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत दैहान परसबोड़, मंथीर साहू विधायक प्रतिनिधि डोंगरगढ़, जगन लाल सेन विधायक प्रतिनिधि डोंगरगढ़, श्रवण कुमार चक्रधारी सेक्टर प्रभारी भंडारपुर, संतराम साहू ग्राम पटेल एवं मंडल अध्यक्ष मुकुंदी खपरी, आयोजक समिति के सदस्य श्री चेतन साहू, श्री जगत साहू, श्री हेमलाल साहू, श्री लोकेश साहू, श्री रामचन्द्र साहू तथा आयोजक समिति के सभी सदस्य गण एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम परसबोड़ की उपस्थिति रही।विधायक डोंगरगढ़ श्री भुनेश्वर शोभा राम बघेल जी द्वारा उद्बोधन में कहा कि कबीर साहेब छै सौ साल पहले कहा है कि शब्द सम्हारे बोलिए शब्द के हाथ न पावं एक शब्द औषधि करें एक शब्द करें घावं एवं उद्बोधन पश्चात सत्संग समिति द्वारा मांग करने पर साहू समाज भवन के लिए 6.50 छ: लाख पचास हजार रुपए की घोषणा किया गया। विधायक एवं सभी अतिथियों का आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।