देश
16 वर्षीय Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
नई दिल्ली। सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और 16 साल की टिक-टॉकर सिया कक्कड़ ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है.
फोटोग्राफर विरल भयानी ने सिया की मौत की खबर शेयर की है. सिया ने आत्महत्या करने से पहले शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. जिसमें वे बोहेमिया के शराबी तेरी ओर गाने पर डांस कर रही थीं.सिया ने यह वीडियो 5 दिन पहले बनाया था. इसके बाद देर रात सिया ने सुसाइड कर लिया. रल भयानी के पोस्ट के मुताबिक वह बुधवार रात तक अच्छे मूड में थीं.
सिया कक्कड़ के आत्महत्या करने के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
RO.No.- 12697 54