मुरैना में चार मुन्नाभाई को परीक्षा देते पकड़ा , पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरैना
प्रदेश के मुरैना में इग्ज़ैम फ्रॉड की घटना सामने आई। शनिवार को हाईस्कूल की अंग्रेजी के पेपर के दौरान, 4 परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए केंद्राध्यक्ष और पुलिस द्वारा पकड़े गए और फिलहाल हवालात में बंद है। बता दें कि यह परीक्षार्थी दूसरे की जगह पर बैठकर पेपर दे रहे थे। केंद्राध्यक्ष ने चारों परीक्षार्थियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित द यूनिक पब्लिक स्कूल में यह घटना हुई, जब हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। तभी परीक्षा के दौरान दूसरे परीक्षार्थियों की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे पर्यवेक्षक ने जब चारों परीक्षार्थियों के परिचय पत्र का मिलान किया, तो मुख्य सीट से मिलान करने पर चारों के फोटो मैच नहीं किए गए और वो लोग अपने माता-पिता का नाम भी सही नहीं बता पाए और परीक्षार्थी से पूछने पर घबरा गए।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना केंद्र अध्यक्ष रामनरेश बरुआ तक पहुंची, तो उन्होंने परीक्षार्थियों से पूछा तुम्हारा फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है। इस पर उन परीक्षार्थियों ने बताया कि वह दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं ।केंद्र अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद पुलिस वालों से कहा कि इन चारों को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने ले जाए जाए। उसके बाद केंद्र अध्यक्ष ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर 4 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि परीक्षार्थी राहुल मौर्य की जगह पर सचिन निवासी प्रेम नगर, मोनू बघेल की जगह पर फर्जी परीक्षार्थी सोनू कुशवाह निवासी जारह, परीक्षार्थी शैलेंद्र परिहार की जगह पर फर्जी रविंद्र गुर्जर निवासी जमहारा भिंड और परीक्षार्थी जंडेल सिंह की जगह पर कृष्ण कुमार प्रजापति निवासी अजनौधा को फर्जी परीक्षा देते हुए पकड़े गए है। चारों परीक्षार्थियों को मौके से पकड़कर सिविल लाइन थाने में केंद्र अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है।