कवर्धा : कलेक्टर कांफ्रेंस, प्रभारी मंत्री, दिशा समिति की बैठक तथा मुख्य सचिव की बैठक में दिए गए निर्देशों का सभी विभाग प्राथमिकता से पालन करे-कलेक्टर महोबे
19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान, कलेक्टर ने सभी अधिकारी को निर्देश दिए
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
कवर्धा, 21 दिसंबर 2022
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर कांफ्रेंस, प्रभारी मंत्री, दिशा समिति की बैठक तथा मुख्य सचिव की बैठक में दिए गए निर्देशों का सभी विभाग प्राथमिकता से पालन करें और समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कार्यशाला, जनचौपाल का आयोजन करना है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए सभी अधिकारी व्यापक तैयारी करें। विकासखंड में आयोजित जनचौपाल में इसका क्रियान्वयन होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पीजीएन के अंतर्गत दर्ज सभी शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने नगरीय क्षेत्र के देवार बस्ती में अधिकारियों को शिविर लगाकर वहां की समस्याओं और मांगों दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से वहां के लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित सभी सुविधाएं तत्काल मिले। बैंक के अधिकारी शिविर में सभी नागरिको का खाता भी खुलवाए। उन्होंने कहा कि शिविर में आवेदन प्राप्त कर पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी सुगमता पूर्वक चलनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। धान खरीदी में बेहतर व्यवस्था के लिए सभी केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण कर जांच करें और लापरवाही पर कार्रवाई करें। कलेक्टर महीबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा एवं उनके निर्देशों की कम्पलायंस की समीक्षा की।
कलेक्टर महोबे ने कहा कि गौठानों में सभी एक्टिविटी प्रारंभ कराएं। नए गौठानों में भी पेयजल, गोबर खरीदी जैसे सभी व्यवस्था पूरा करंे। इसके साथ ही गौठनांे में वार्मी का उत्पादन भी करे। जिले में संचालित गुड़ उद्योग का नियामानुसार पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। उद्योग को विनियमित करें। उन्होंने कहा की गोधन न्याय योजना के तहत गोबर से पेंट बनाने का कार्य अन्य जिला में किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में भी इसके निर्माण के लिए उद्योग लगाने के लिए एनआरएलएम और कृषि विभाग को समन्वय के साथ कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोबर पेंट का उपयोग सभी शासकीय भवनों में भी किया जाएगा। इस अवसर पर डीएफओ चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर दिप्ती गौते, डॉ. मोनिका कौडो, कवर्धा एसडीएम पी.सी. कोरी, बोड़ला संदीप ठाकुर, पंडरिया डी.आर. डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, लेखा अजगल्ले सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।