31 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग अपने-अपने घरों के बाहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलिंडर को माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं दो से चार अप्रैल के बीच जिला स्तर पर ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव , विधायक,महापौर, सभी मोर्चा, विभाग,प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण ,सदस्य ,वरिष्ठ कांग्रेसजनो की मौजूदगी को अनिवार्य किया है।
बिलासपुर। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसी अनूठा विरोध प्रदर्शन करेंगे। रसोई गैस सिलिंडर,मोटर साइकिल और स्कूटर पर माल्यार्पण कर विरोध दर्ज कराएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा संयुक्त रूप से 31 मार्च को सुबह 11.00 बजे से महात्मा गांधी चौक के पास पेट्रोल-डीजल के अलावा रसोई व कमर्शियल गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमत के कारण बढ़ रही महंगाई कोलेकर हल्ला बोलेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीति का दुष्परिणाम देश की गरीब जनता भोग रही है। जिसके विरोध में और केंद्र सरकार को जगाने के लिए महंगाई मुक्त भारत अभियान के प्रथम चरण में गैस सिलिंडर,मोटर साइकिल, स्कूटर,पर माल्यार्पण कर विरोध दर्ज किया जाएगा ।पीसीसी ने सभी कांग्रेसजन को विरोध दर्ज करते हुए फोटो ,वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया है।
कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव , विधायक,महापौर, अपैक्स बैंक, पर्यटन मण्डल, ज़िला सहकारी बैंक, ज़िला पंचायत के अध्यक्षगण, निगम, मण्डल ,आयोग ,बोर्ड के उपाध्यक्ष, सदस्यगण , शहर कांग्रेस कमेटी, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, विधायक प्रत्याशी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, ब्लाक समन्वयक, ज़ोन प्रभारी गण, महिला कांग्रेस , एमआईसी सदस्य,पार्षदगण, एल्डरमेन,निर्वाचित जन प्रतिनिधि,सेवादल, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,एससी प्रकोष्ठ सहित सभी मोर्चा, विभाग,प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण ,सदस्य ,वरिष्ठ कांग्रेसजनो की मौजूदगी को अनिवार्य किया है।
इसके बाद दो से चार अप्रैल के बीच जिला स्तर पर ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ आयोजित किए जाएंगे। तीसरे चरण में सात अप्रैल को प्रदेश मुख्यालयों में राज्य स्तरीय ‘महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव सहित देशभर में हुए विधानसभा चुनावों में जनता से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने और महंगाई पर अकुंश लगाने का वादा किया था।




