राज्य पुरस्कार जांच शिविर स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर का आयोजन
राजनांदगांव। राज्य पुरस्कार जाँच शिविर स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर का आयोजन 26 से 29 मार्च 2022 तक वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल राजनांदगांव में किया गया। जिसमें राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बलौदाबाजार जिले के चयनित स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने प्रतिभागिता की। 25 मार्च 2022 को जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर हेतु पूर्वाभ्यास शिविर आयोजित की गई।
शिविर आरम्भ कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर, पदेन जिला आयुक्त श्रीमती उषा चटर्जी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी नोडल स्काउट गाइड की गरिमामय उपस्थिति रही। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को राज्य पुरूस्कार की महत्ता से अवगत कराते हुए सफल होने आशीर्वाद दिया। नोडल अधिकारी स्काउट गाइड ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस जांच शिविर में प्रवेश से राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम का जाँच परीक्षा ली गई। इस शिविर में डॉ. करूणा मसीह राज्य संगठन आयुक्त गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर ने निरीक्षण किया। स्काउट गाइड रोवर रेंजर को मार्गदर्शन दिया। शिविर में श्री गोपालराम वर्मा एल टी स्काउट रायपुर, शिविर संचालक सहायक एवं परीक्षक श्री विनोद हथेल, एल टी स्काउट जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री मयूख श्रीवास्तव, एल टी रोवर जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्रीमती देविका रानी वर्मा दुर्ग राजनांदगांव से श्रीमती जयंत्री टेकाम जिला संगठन आयुक्त गाइड शकुंतला ठाकुर श्रीमती श्याम कली मोहबिया आशिया उके गाइडर एवं स्काउटर श्री देवेंद्र अम्बादे जिला सचिव श्री विजय टेम्बूलकर जिला सह सचिव श्री लेखराम वर्मा प्री ए एल टी स्का श्री मुन्ना लाल साहू श्री वीरेंद्र पाल लडेश्वर श्री तिलेश्वर बघेल श्री संत राम साहू सहित श्री तरुण फुटान श्री धुव्र श्रीमती आरती राजपूत श्रीमती मनीषा वाईकर दामिनी नाग जिला रायपुर श्री पटेल जिला बलौदाबाजार की सक्रिय सहभागिता रही। वेसलियन स्कूल प्राचार्य द्वय श्री अजीत स्काट श्री संजय गार्डिया एवं शाला परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।