रायपुर में चोरी की नीयत से आरी से रात में काट रहा था दुकान का ताला, गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा
रायपुर। रायपुर के देंवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पंडरी बस स्टैंड में लोहा काटने वाली आरी से दुकान का ताला काट रहे चोर को पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा। तेलीबांधा थाने की रात में पेट्रोलिंग टीम ने मंगलवार की आधी रात को दुकान का ताला काटते चोर को रंगे हाथ दबोचा। चोर को पकड़ने के बाद देवेंद्र नगर पुलिस के हवाले कर दिया।
आधी रात घुसे चोर, कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर उडा दिए लाखों
राजधानी में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने आधी रात घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विधानसभा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर ने नकदी और सोने-चांदी के जेवर सहित कुल सात लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गोपी राम ने थाने में चेारी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
ग्राम टेकारी बाजार चौक के निवासी गोपी राम ने बताया कि 28 फरवरी की रात तकरीबन ढाई बजे दादी उठी तो कुछ आवाज सुनाई दी। कुछ लोग घर में घुसे थे। दादी के आवाज देने के बाद कोई बाहर नहीं निकल सका। चोरों ने कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी थी। अंदर से खाेलने का प्रयास करने पर जब नहीं खुला तो दादी भगवंतीन निषाद को आवाज लगाकर पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया। बाहर पूजा रूम में आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी लगभग दो लाख रुपये कुल सात लाख की चोरी की बात पुलिस को बताई।