राजनांदगाँव : विश्व प्रसिद्ध स्वर कोकिला लता जी एवं प्रसिद्ध संगीतकार व गायक बप्पी लहारी को दी गई श्रद्धांजलि
राजनांदगाँव । स्थानीय उदयाचल एवं लायंस क्लब राजनांदगाँव सिटी के सयुक्त तत्वाधान में नगर के प्रसिद्ध अधिवक्ता रूछ्वस्न राजकुमार शर्मा के संयोजन में उदयाचल के संस्कृतिक भवन में आयोति संगीतमय कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध स्वर कोकिला लता जी एवं प्रसिद्ध संगीतकार व गायक बप्पी लहारी जी को उनके द्वारा गायें गये गीतों एवं संगीत दिये जाने के गानो के माध्यम से स्थानीय कलाकारो द्वारा गीतो को प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम का प्रारंभ नगर के पद्म श्री लायन डॉक्टर पुखराज बाफना द्वारा एवं अन्य सदस्यों – अशोक मोदी, शरद अग्रवाल, प्रकाश श्री श्रीमाल, उमेद कोठरी, मधु मोदी, गौतम बाफना, उत्तम चंद जैन एवं कलाकारों के द्वारा माल्यर्पण एवं उनके तैलचित्र पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पत्ति की गई । इस कार्यक्रम में नगर के कलाकार- अनामिका बरडिया ने कार्यक्रम का प्रांरभ लता जी का प्रसिद्ध गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी-गीत गाकर किया । रोमा, शैलकिरण साहू ने – तेरे संग प्यार में एवं सोलह बरस की, मनोज गुप्ता ने – तुम मुझे यू भूला न पाओंगें, कोरा कागज था, राम कुमारी धुर्वा ने सावन का महीना, तुने वो रंगीले गीत गाया, अतुल व्यास ने दिल में हो तुम, बालविंदर कांडा ने गर तुम भुला न दोगें, राजेश नागवानी ने याद आ रहा है, रूछ्वस्न राजकुमार शर्मा लता के साथ गाये मुकेश के गीत एवं मुकदर का सिकंदर, बप्पी लहारी के द्वारा गाये गाया गीत प्यार चाहिए, माना हो तुम, प्रस्तुत किया एवं अंत मे सारी कलाकारो एवं उदयाचल- लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा समुहिक रूप से बप्पी लहारी द्वारा प्रदत संगीत का प्रसिद्ध गीत – चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में प्रशांत कुसवाहा (गिरजा कुमार सिनहा) द्वारा संगीत का संयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्करूछ्वस्न ब्रिजकिशोर सुरजन एवंं संतोष लोहिया द्वारा सहप्रयोजक के रूप में सहयोग किया गया । कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर संचालन शरद अग्रवाल एवं प्रकाश रंगारी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में नगर के सभी संगीत प्रेमी जन कार्यक्रम के अंत तक कलाकारो द्वारा गीतों का आनंद उठाते रहे । यह श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था उदयाचल एवं लायंस क्लब राजनांदगाँव सिटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।