Home बॉलीवुड लाल साड़ी में छा गईं शाहरुख की बेटी

लाल साड़ी में छा गईं शाहरुख की बेटी

37

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी (Suhana in Red Saree) में काफी गॉरजस नजर आ रही हैं। सुहाना खान बॉलिवुड के पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। हालांकि, सुहाना ने अब तक बॉलिवुड में एंट्री नहीं मारी है, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह से वह सुर्खियों में जरूर छाई रहती हैं।बॉलिवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सुहाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और फ्रेंड्स के साथ झलकियां शेयर किया करती हैं। इस बार सुहाना ने अपना देसी लुक दिखाया है। इस तस्वीर में वह लाल रंग की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं।

हालांकि, इस तस्वीर को शेयर कर सुहाना ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है। सुहाना के अलावा मनीष मल्होत्रा ने भी इस साड़ी में उनकी दो तस्वीरें शेयर की हैं। मनीष मल्होत्रा ने सुहाना खान को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है- S U H A N A और इसी के साथ उन्होंने हार्ट और फायर इमोजी भी बनाई है।

मनीष मल्होत्रा के इस पोस्ट पर पहला कॉमेंट शाहरुख खान की वाइफ यानी सुहाना की मां गौरी खान ने किया है। उन्होंने लिखा है, ‘यह लाल है!!! य़े वाइब मुझे बेहद पसंद है मनीष।’इसके बाद सुहाना खान ने भी रिऐक्शन दिया है और 3 हार्ट इमोजी शेयर की है। इस पोस्ट पर चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे और इंडस्ट्री से कई हस्तियों ने सुहाना की जमकर तारीफ की है।हाल ही में सुहाना खान बांद्रा में नजर आई थीं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा था जिसमें वह लिफ्ट के बाहर इंतजार करती नजर आई थीं।

Previous articleराजनांदगांव- शिव गंगा महाआरती संपन्न 
Next article6 साल भी नहीं टिकी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहली शादी, बेहतरीन करियर के बावजूद रह गईं गुमनाम