गायत्री विद्यापीठ में गायत्री एल्युमनी प्रीमियर लीग में गायत्री इगल की टीम विजेता
राजनांदगांव। जिले की ख्याति प्राप्त संस्था गायत्री विद्यापीठ में गायत्री एल्युमनी प्रीमियर लीग 30 यार्ड चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन दिनांक 8 फरवरी से 11 फरवरी तक कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए किया गया। जिसमें 2018 से पहले अध्ययनरत् भूतपूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। मैच का समापन समारोह 11 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे से किया गया जिसके मुख्य अतिथि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक श्री अनिल जी एवं विशेष अतिथि एकल हरिकथा प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री सुभद्रा पैकरा थी।
मैच के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी आमंत्रित अतिथियों के स्वागत सत्कार पुष्प गुच्छ एवं तिलक वंदन के साथ किया गया। स्वागत की कड़ी में संगीत शिक्षक देव साहू के निर्देशन में शाला के विद्यार्थियों द्वारा शानदार आर्केस्ट्रा का प्रदर्शन एवं नृत्य शिक्षिका श्रीमती भारती यादव के निर्देशन में देशभक्ति से परिपूर्ण शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सुरजन द्वारा भी दिया गया। उन्होंने सभी सफल खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आगे बढऩे की पे्ररणा देकर सभी खिलाडिय़ों को यूं ही अपनी कुशल योग्यता और क्षमता से निरंतर देश और समाज का नाम रोशन करने हेतु पे्ररित किया। मुख्य अतिथि श्री अनिल जी द्वारा इस विशेष आयोजन की भूरिभूरि प्रशंसा की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि भूतपूर्व छात्रों को विद्यालय से जोडऩे का यह अनूठा एवं अनुकरणीय उदाहरण है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने पुरानी यादों को ताजा करके जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करते हैं। मैं इस हेतु आयोजक एवं आयोजकों की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। विशेष अतिथि एकल हरिकथा प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री सुभद्रा पैकरा द्वारा भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए आशीर्वचन दिया गया। शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर द्वारा विशेष उद्बोधन में इस मैच के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए मैच के आयोजन में सभी सहयोगियों का विशेष धन्यवाद देते हुए सभी भूतपूर्व छात्रों की सराहना करते हुए उनके सफल जीवन की कामना की। साथ ही साथ विद्यालय से जुड़े रहने और अपनी सेवाएं देने का भी आग्रह किया।
उक्त जानकारी देते हुए शाला की व्याख्याता श्रीमती उषा झा ने बताया कि इस मैच में विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन आफ द टूर्नामेंट, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट फिल्डर का भी खिताब दिया गया। मैच के आयोजक गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्य एवं खेल अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में संपूर्ण आयोजन सफल रहा। आभार प्रदर्शन प्राचार्य सुश्री सीमा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में शाला के भूतपूर्व खिलाडिय़ों एवं भूतपूर्व छात्रों में आरंभ से लेकर अंत तक उत्साह बना रहा। उन्होंने विद्यालय में आकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसी कड़ी में शाला के भूतपूर्व छात्र निकुंज सिंघल एवं गणेश पवार द्वारा आजीवन विद्यालय से जुड़े रहने का उन्होंने सभी को आश्वासन दिया। साथ ही साथ विद्यार्थियों ने विद्यालय एवं विद्यालयीन व्यवस्था की भूरिभूरि सराहना की और कहा कि समय परिवर्तनशील है। हम इस विद्यालय में जिस वातावरण में अध्ययन कर रहे थे उसकी तुलना में आज यह विद्यालय में विशाल परिवर्तन देखकर मन प्रफुल्लित है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में यह विद्यालय पूरे जिले ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सफलता का परचम यूं ही फैलाएगा। आज हम सभी ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए जिस आनंद का अनुभव किया वह अविस्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सुरजन श्रीमती सुषमा सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, सचिव श्री हरीश गांधी, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री सूर्यकांत चितलांग्या, ट्रस्टी सुनील ठक्कर, श्री संजय लड्ढा, श्री निकुंज अग्रवाल, श्री यज्ञेश सुरजन, शाला की प्राचार्या श्रीमती वत्सला अय्यर, सुश्री सीमा डोल्हे, सुश्री सीमा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती वंदना डुंभरे एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश मिश्रा, श्रीमती उषा झा, श्रीमती सीमा गायधने एवं श्री अंकुर सिंह द्वारा किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से खेल शिक्षक जयेश मुदलियार, आदर्श गुप्ता, निकिता यादव, माधुरी पाल, शाला के शिक्षक राकेश यादव, विमल शर्मा आदि सभी का विशेष योगदान रहा। कामेन्ट्रेटर के रूप में तरणजीत सिंह टूटेजा एवं उनकी टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा।