राजनांदगांव: दिग्विजय महाविद्यालय मे ” हाउ टू राइट प्रोजेक्ट” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉक्टर के.एल टांडेकर के मार्गदर्शन मे समाजशास्त्र व समाजकार्य विभाग द्वारा संयुक्त व्याख्यान का आयोजन समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष ए.के मंडावी और समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमति ललिता साहू के निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग मे वर्चुअल रूप से ” हाउ टू राइट प्रोजेक्ट” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ व मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ सपना शर्मा समाजशास्त्र विभाग शा.विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग के द्वारा समाजशास्त्र व समाजकार्य के विद्यार्थियो को सामाजिक अनुसंधान के अंतर्गत “हाउ टू राइट प्रोजेक्ट” विषय के बारे मे विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया । डॉ सपना शर्मा ने शोध-प्रक्रिया के विविध चरण जैसे -विषय-निर्धारण, शोध-समस्या निर्धारण, सम्बन्धित साहित्य का व्यापक सर्वेक्षण (survey of literature), परिकल्पना या प्राकल्पना (Hypothesis) का निर्माण , शोध की रूपरेखा तैयार करना , तथ्य-संग्रह एवं तथ्य-विश्लेषण , परिकल्पना की जाँच, सामान्यीकरण एवं व्याख्या शोध प्रतिवेदन (Research Report) तैयार करना, तथा संपूर्ण शोध कार्य के लिए बजट तैयार कैसे करे बजट मे किन – किन बातों का आवश्यक ध्यान रखा जाना चाहिए इससे संबंधित जानकारी दिया गया डॉ सपना शर्मा ने अपने व्याख्यान का विस्तार करते हुए बताये की शोध कार्य की महत्वपूर्ण बिंदु जिसमे – अध्ययन क्यों किया जा रहा है ,आवश्यक आँकड़े कहाँ से प्राप्त होंगे ,चुनावों के किन आधारों का प्रयोग होगा ,तथ्य-संकलन की कौन-सी प्रविधि का प्रयोग किया जाएगा , कितनी सामग्री या कितने धन की आवश्यकता होगी आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी समाजकार्य व समाजशास्त्र के छात्रो को अपने वाख्यान् के माध्यम से दिये। अपने व्याख्यान के अंत मे डॉ शर्मा ने विध्यार्थी के शंका समाधान को दूर करते हुए व्याख्यान का समापन किये। इस अतिथि व्याख्यान की संचालन कर रहे सहा. प्राध्यापक श्रीमती ललिता साहू के द्वारा इस अतिथि व्याख्यान के लिए प्राचार्य डॉक्टर के. एल. टांडेकर सर एवं डॉक्टर सपना शर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया किये । इस अतिथि व्याख्यान में डॉ ए.के मंडावी सुनील मिश्रा शोभित साहू व समाजशास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित थे