खनिज अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो : आप

राजनांदगांव। बांकल में शिवनाथ नदी से रेत के अवैध उत्खनन के मामले में खनिज विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहा है। संयुक्त जांच दल ने वहां से 17500 क्यूबिक मीटर रेत का उत्खनन सीमा क्षेत्र से बाहर पाया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि शहर से पांच किलोमीटर दूर में पट्टाधारी अवैध उत्खनन करता रहा ओैर विभाग उसे रोक नहीं पाया। इसमें विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग को लेकर पार्टी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को खनिज विभाग का घेराव किया गया। बांकल में 17500 घन मीटर अवैध रेत उत्खनन जांच में साबित हुआ है। पार्टी का कहना है कि इसी प्रकार पूरे जिले में अवैध उत्खनन का कार्य जारी है। इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता एवं मिलीभगत के कारण माफिया पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि सरकार जनता को न्यूनतम दर पर रेत उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की सहमति के बिना नदी से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन संभव नहीं है। इस कारण जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है। ऐसा नहीं किया जाता तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह गिल, लाकेश मंडले, नीलम जामुलकर, हरेश सोनकर, तुलेश सोनकर, भोजराम धनकर, विनय साहू आदि उपस्थित थे।
पट्टाधारी से मांगा गया है जवाब
संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट में अवैध उत्खनन की पुष्ट के बाद प्रशासन ने लीजधारी को नोटिस जारी किया है। उनसे जवाब-तलब किया गया है। जवाब के आधार पर कार्रवाई तय करने की बात कही जा रही है। एसडीएम अरूण वर्मा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजी गई है। आगे की प्रक्रिया वहीं से की जा रही है। जांच में 17500 क्यूबिक मीटर रेत का उत्खनन गलत तरीके से किया जाना पाया गया है।