राजनांदगांव : खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले में कोविड-19 के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
– जिले में कोरोना की चुनौती का सामना करने के लिए किए जा रहे हरसंभव कार्य
– पॉजिविटी दर 4 प्रतिशत से अधिक होने पर लगाया गया नाईट कफ्र्यू, स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बंद किए गए
– जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं वार रूम सक्रिय
– सीमावर्ती राज्यों के चेकपोस्ट में लगातार की जा रही कोविड जांच
– जिले में 1 हजार 163 कोविड डेडिकेटेड बेड, शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री, डोंगरगांव, मानपुर, सोमनी में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई
– इस दौरान जनप्रतिनिधि, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े
राजनांदगांव 10 जनवरी 2022। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले में कोविड-19 के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी, डीन मेडिकल कॉलेज, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 की तैयारी, टीकाकरण, पीडीएस, धान खरीदी एवं धान उठाव के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की विगत पहली और दूसरी लहर की विभीषिका को देखते हुए चिंता स्वभाविक है। अभी कुछ दिनों में कोविड-19 के केस बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण की चुनौती का सामना करने के लिए कारगर उपाय एवं आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने बाजार एवं सभी संस्थानों में कोविड-19 जागरूकता के लिए कहा।
इस दौरान कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना की चुनौती का सामना करने के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं। पॉजिविटी दर 4 प्रतिशत से अधिक होने पर नाईट कफ्र्यू लगाया गया है एवं स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बंद किए गए हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं वार रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम से कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम, सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, होम आईसोलेशन के मरीजों का उपचार एवं उनका फॉलोअप, एम्बुलेंस, दवाई का वितरण सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर के बाद सर्वाधिक सैम्पल राजनांदगांव जिले में लिए जा रहे हैं। इसके लिए लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। विशेषकर सीमावर्ती राज्यों के चेकपोस्ट में कोविड जांच लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पूरी तैयारी कर ली गई। जिले में 1 हजार 163 कोविड डेडिकेटेड बेड है तथा शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री, डोंगरगांव, मानपुर, सोमनी में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर 2 हजार 500 बेड किया जा सकता है। कोविड लक्षण वाले मरीजों को दवाई का वितरण किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 5-5 आक्सीजन कंसनट्रेशन की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में टीकाकरण अच्छा रहा है। गुरूवार एवं रविवार को गुमास्ता एक्ट के तहत मार्केट बंद रहते हैं। अब तक जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों में 82 हजार बच्चों को टीका लग चुका है। जिले में जनप्रतिनिधियों, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पीडीएस के अंतर्गत पर्याप्त भण्डारण किया गया है। जिले 149 धान खरीदी केन्द्रों में धान की सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था किए जा रहे हैं। अब तक 23 लाख क्ंिवटल धान का उठाव किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रदेश में सर्वाधिक लगभग 1 लाख श्रमिकों को रोजगार दिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, डॉ. अल्पना लुनिया, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, ईडीएम श्री सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।