राजनांदगांव : मेंटर एवं फंक्सनल एक्सपर्ट हेतु आवेदन अब 13 जनवरी तक आमंत्रित
राजनांदगांव 10 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एनआरईटीपी परियोजना अंतर्गत मेंटर एवं फंक्सनल एक्सपर्ट का चयन के लिए 13 जनवरी 2022 तक आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। मेंटर एवं फंक्सनल एक्सपर्ट के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक कार्यालय जिला मिशन इकाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत राजनांदगांव तथा संबधित जनपद पंचायत कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एनआरईटीपी परियोजना के तहत वन स्टॉप फैसिलिटी सेंटर राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं खैरागढ़ विकासखंड में संचालित है। जिसके अंतर्गत चयनित मेंटर एवं फंक्सनल एक्सपर्ट के माध्यम से उद्यमों को स्थापित करने में तकनीकी सहायता प्रदान की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला पंचायत एवं संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।