Home देश चुनाव आयोग ने की इन राज्‍योंं में विधान सभा चुनाव के तारीखो...

चुनाव आयोग ने की इन राज्‍योंं में विधान सभा चुनाव के तारीखो की घोषणा

23

नई दिल्ली।चुनाव आयोग ने पांचों राज्योंउत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखो का ऐलान शनिवार की दोपहर मे पत्रकार वार्ता मे मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया। उत्तर प्रदेश मे 7 पंजाब व  उत्तराखंड तथा गोवा  मे 1-1चरणो मणिपुर मे 2 चरणो मे मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए आज दोपहर साढ़े 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई । उत्तर प्रदेश मे 7 चरणो मे उत्तर प्रदेश मे 10 फरवरी को पहले चरण 14 फरवरी को दूसरे चरण का 20 तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी पाचवे  चरण का मतदान  27 फरवरी  तथा छटवे सातवे 3व 7 मार्च को मतदान होगा।। मणिपुर मे 2 चरणो  27 व 3 मार्च और पंजाब उत्तराखंड व गोवा मे 14फरवरी को एक ही दिन मतदान होगा।

बढ़ते कोविड केसों के बीच इन तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग कुछ सख्त नियमों की घोषणा की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की परमिशन नहीं होगी। इसके अलावा किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा। साइकिल रैली और बाइक रैली जैसी चीजों पर भी रोक रहेगी। कई नियमों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे

1620 पोलिंग स्टेशनों पर सिर्फ महिला मतदाता कर्मी रहेंगे। पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे। हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डालेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 5 जनवरी को मतदाता की सूची डाली गई थी। 24.9 लाख मतदाता की पहली बार वोट डालेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 5 जनवरी को मतदाता की सूची डाली गई थी। 24.9 लाख मतदाता की पहली बार वोट डालेंगे। यूपी में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। थर्मल स्कैनिंग, मास्क और सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था है। सभी पोलिंग बूथ पर व्यवस्था की गई है। पोलिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाई गई है। 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की परमिशन नहीं होगी। इसके अलावा किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा। साइकिल रैली और बाइक रैली जैसी चीजों पर भी रोक रहेगी। कई नियमों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि मीडिया का चुनाव में अहम रोल है। मीडिया हमारा दोस्त है। आपके जरिए हमारी बातें लोगों तक पहुंचती है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

Previous articleराजनांदगांव: सुख यदि डिस्टर्ब करने लगे तो समझ लो कंफर्टजोन में पहुंच गए- सम्यक रतन सागर जी
Next articleराजनांदगांव: पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह पदभार ग्रहण करते ही किया घोर नक्सल प्रभावित थानों का दौरा