राजनांदगांव : जनसंपर्क विभाग द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र के मानपुर विकासखंड के ग्राम सरोली में लगाई गई विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी
– प्रशासन स्वयं योजनाओं की जानकारी देने गांव तक पहुंच रहा : धनंजय
– शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का किया जा रहा नि:शुल्क वितरण
राजनांदगांव 30 दिसम्बर 2021। शासन के तीन वर्ष पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों के निवासियों तक पहुंचाया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के अंतिम छोर में बसे मानपुर विकासखंड के ग्राम सरोली के हाटाबाजार में विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें वनांचल क्षेत्र के निवासी जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित पुस्तिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
ग्राम मडिय़ागोंदी निवासी श्री धनंजय ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। जिससे सभी योजनाओं की जानकारी सरोली गांव के साथ-साथ आसपास के अन्य ग्रामों के लोगों को भी मिल रहा है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन स्वयं योजनाओं की जानकारी देने गांव तक पहुंचा है। इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम उसमार निवासी श्री नटवरलाल ताम्रकार ने कहा कि आज सरोली के बाजार आए रेहेव। बाजार में जनसंपर्क विभाग के फोटो प्रदर्शनी लगाए रहिस। जेमा शासन के योजना के बारे में पता चलिस अऊ योजना के जानकारी संबंधी पुस्तक दीस हे, जेन हा मोला बहुत अच्छा लगिस। श्री ठाकुरराम चक्रधारी ने कहा कि हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी गांव तक पहुंचाने की पहल बहुत अच्छी है।