कमला कॉलेज भूगोल विभाग का मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न
राजनांदगांव. शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव भूगोल विभाग द्वारा नवप्रवेशित छात्राओं के लिए वरिष्ठ छात्राओं द्वारा स्वागत एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महत्तम पाठ्येत्तर गतिविधियों की आधारकड़ी के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ. श्रीमती सुमन सिंह बघेल ने छात्राओं को विशेष मार्गदर्शन व्याख्यान में बताया कि उत्कृष्ट अध्ययन की सफलता का मूलमंत्र है ‘‘दृढ़ निश्चय के साथ सतत् रूप से श्रेष्ठ पुस्तकों का अध्ययन करना तथा पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु अधिकाधिक पाठ्येत्तर गतिविधियों में सहभागिता करना।’’ डॉ. बघेल ने छात्राओं को श्रेष्ठ आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष प्रो. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने विभाग की विश्वविद्यालय परीक्षा में शत्-प्रतिशत उत्तीर्ण परीक्षा परिणाम की उल्लेखनीय परंपरा को और अधिक सुदृढ़ करते हुए श्रेष्ठ-सार्थक, जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया तथा एक अच्छे भूगोल अद्येता बनकर पर्यावरण, प्राकृति संरक्षक की भूमिका निभाने के लिए अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग की डॉ. श्रीमती निवेदिता ए.लाल तथा डॉ. जयसिंग साहू ने विभागीय छात्राओं को अकादमिक प्रगति, समृद्धि के लिए अच्छे परीक्षा परिणाम लाने और वर्ष भर सक्रिय रहकर पाठ्येत्तर गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन-वंदन और संस्था प्राचार्य और अपने प्राध्यापकों के स्वागत अभिनंदन से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं श्रेष्ठ समन्वयन वरिष्ठ छात्रा सुश्री ललिता मेश्राम एवं टिंवकल देशमुख ने किया। कार्यक्रम के अंत में भूगोल प्रश्नोत्तरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।