राजनांदगांव: संस्कारधानी में पहली बार भिक्षुकों का सर्वे करने का निर्णय- प्रदीप शर्मा
इन भिक्षुकों के लिये जो भी दान में पुराने कपड़े, पुरानी किताब कापी, दवाइयां, ठंड में कम्बल एंव पुराने चश्मो की फ्रेम देना चाहे उसके लिये परम्परा ग्रुप ने कलेक्शन सेंटर खोला
राजनांदगांव: आज कोरोना महामारी के बाद कोविड 19 के केस कम होने के कारण खुशी के इस दौर में गरीब हो या अमीर सभी ने दिल खोलकर दीपावली का त्यौहार मनाया । पूरा देश दीपावली के बाद तुलसी विवाह व अन्य प्रोग्राम में लगा है।
परम्परा का ख्याल रखते हुये परम्परा ग्रुप के सदस्यों ने देखा कि बहुत से भिक्षुक जो मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च के सामने व गली मोहल्ले में घूमते हुए भिक्षा मांग रहे है, उन्हें कोई दान दे, कोई खाना दे कोई कपड़ा दे रहा है जो हमारी धार्मिक परम्पराओ में आता है। किंतु जो भिक्षुक की श्रेणी में नही आता पैसा देख वह भी भीख मांगने लग गया, जिसके कारण हकीकत में जो भिक्षुक है उसे दान नही मिल पाता और लोगो मे दान देने का विचार कम होने लगा है।
प्रदीप शर्मा जो समाजसेवा व कोरोना में अच्छा काम करने पर राज्यपाल महोदया जी से सम्मनित किया गया है जिन्होंने जरूरत मन्दो को समाज सेवियों के सहयोग लेकर से कम्बल, पुराने कपड़े, पुरानी किताब कापी, दवाइयां एंव पुराने चश्मो की फ्रेम का कलेक्शन कर जरूरत मन्दो को उपलब्ध करा रहे है। श्री शर्मा के मार्गदर्शन में परंपरा के सदस्यों द्वारा भिक्षुक का सर्वे कर एक कार्य योजना बनाकर जो हकीकत में पात्र है जिन्हें समान, भोजन, कपड़ा व पुनर्वास नीति के तहत आवास व्यवस्था के लिए शासन को प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया।
संस्कारधानी राजनांदगांव में जोरदार डांडिया गरबा के बाद परम्परा ग्रुप के सदस्यों ने भिक्षुकों के लिये जो भी समाजसेवा दान में पुराने कपड़े, पुरानी किताब कापी, दवाइयां, ठंड में कम्बल एंव पुराने चश्मो की फ्रेम देना चाहे उसके लिये परम्परा ग्रुप ने कलेक्शन सेंटर खोला है जिसमे कोई दानदाता ठंड में कम्बल, पुराने कपड़े, पुरानी किताब कापी, दवाइयां एंव पुराने चश्मो की फ्रेम आदि दान करना चाहता है तो परम्परा ग्रुप के ऑफिस बालकृष्ण फैंसी स्टोर, महालक्ष्मी मंदिर के पास, सदर बाजार, राजनांदगांव में यश शर्मा मोबाईल नम्बर 7587359503 में जमा करा सकता है।