राजनांदगाँव: शहर कांग्रेस ने मनाई इंदिरा गांधी जी की जयंती कांग्रेस भवन में हुआ संगोष्ठी सभा का आयोजन
राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार, प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी राजनांदगाँव शहर कांग्रेस श्री अरूण सिंह सिसोदिया तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा के मार्गदर्शन में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरागांधी जी की जयंती आज यहाँ कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीकिशन खण्डेलवाल जी की अध्यक्षता में मनायी गयी इस अवसर पर इंदिरा जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि सभी कांग्रेसजन ने इंदिरा जी के देश के लिये किये गये कार्यो का महत्व बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये श्रीकिशन खण्डेलवाल जी ने इंदिरा जी के बारे में बताया कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो, हरित और श्वेतक्रांति को बढ़ावा देना हो, देश के परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाना हो जिससे देश अपने रक्षा क्षेत्र की जरूरतों के संबंध में आत्म निर्भर बन सके। श्रीकिशन खण्डेलवाल जी ने इंदिरा गांधी जी को दूरदर्शी व्यक्तित्व की धनी बताया तथा अपने निर्णयों पर अडिग रहने वाली महिला थी। उन्होने कांग्रेस के इतिहास के बारे में सभी कांग्रेसजन को जानकारी दी, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी शशिकांत अवस्थी, लक्ष्मण सिन्हा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू, राजू खान, मामराज अग्रवाल, लखूभाई रूचंदानी, अनीश कुमार जैन, प्रमोद बागड़ी, भोजराज भलावे, भरत सोनी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, मुकेश बागड़े, गेमू कुंजाम, मोहशीन कुरैशी, फरमान अली, राजीव पंचभावे, सुनील पिल्ले, आर.बी. मिश्रा, भोला यादव, संदीप कुमार जयसवाल, विकास गजभिये, प्रभात गुप्ता, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने किया।