Home छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर...

मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर ढेर

29

दंतेवाड़ा, 06 नवम्बर। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत गुमलनार वेगनार के जंगल में डीआरजी के जवानों के साथ शुक्रवार शाम 05 बजे हुई मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। मृत नक्सली की पहचान 05 लाख रुपए का इनामी प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर रामसू निवासी मर्दापाल जिला कोंडागांव के तौर पर हुई है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में मौके से 7.2 एमएम पिस्टल डेटोनेटर टिफिन बम वायर पिट्टू व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है। मौके पर पाए गए खून के धब्बे से और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारा गया नक्सली कमांडर रामसू वर्ष 2009 से सक्रिय था, वह कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है, हमेशा इंसास राइफल लेकर चलता था। सभी जवान मुठभेड़ के बाद रात में मारे गये नक्सली का शव बरामद कर कैंप लौटे।

Previous articleनाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में 10 लोगों की मौत
Next articleमार्क जुकरबर्ग ने फोटो एप के मालिकों को सब्जबाग दिखाए, फिर तोड़ लिया नाता- केस दर्ज