Home अंतरराष्ट्रीय नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में 10 लोगों की मौत

नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में 10 लोगों की मौत

22

अबुजा ,06 नवंबर । नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत कडुना के दो गांवों में बंदूकधारियों के अलग-अलग हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। प्रांतीय सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक तड़के जांगो-कटफ क्षेत्र में यागबक और उनगवान रुहुगो गांवों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया था। हमले में 10 लोग मारे गये और कुछ अन्य घायल हुए हैं। हमलावरों ने कई घरों में तोडफ़ोड़ भी की।
बंदूकधारी, जिनके होने का संदेह है , बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांवों में पहुंचे और घरों में आग लगाते हुए निवासियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। प्रांतीय सरकार ने हमलों की जांच और पीडि़तों को राहत सामग्री मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।
00

Previous articleस्कूल के बाथरूम में मिला छिपा हुआ कैमरा
Next articleमुठभेड़ में 5 लाख का इनामी प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर ढेर