राजनांदगांव : पुणे में हाकी की नर्सरी का हुनर छाया, दीपेश के खेल ने किया राजनांदगांव का नाम रौशन

राजनांदगांव। पुणे में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित स्व. कृष्णन अप्पा हॉकी प्रतियोगिता में हॉकी की नर्सरी के हुनर ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर तारीफे बटोरी। सीजीएसटी एंड कस्टम्स पुणे हॉकी टीम में बतौर गोलकीपर दीपेश चौबे ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। सीजीएसटी एंड कस्टम्स पुणे की टीम ने अपने तेज एवं आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हुई।
मैच का आयोजन नॉक-आऊट कम लीग पद्धति से किया गया, जिसमें कुल 28 टीमों ने भाग लिया। सीजीएसटी एंड कस्टम्स पुणे की टीम ने अपने आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट मुकाबले में हॉकी लवर्स हॉकी क्लब को 2.0 से मात देने के बाद प्रतियोगिता में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइव स्टार हॉकी क्लब को 1-0, पिसीएमसी पुणे को 4-1, रोवर्स हॉकी क्लब को 3-2 तथा सेमीफाइनल में देश की जानी-मानी टीम सेंट्रल रेलवे 3-1 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई। फाइनल में हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीजीएसटी एंड कस्टम्स की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में हुए सभी मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने में दीपेश चौबे ने अहम भूमिका निभाई।
हॉकी की नर्सरी कहलाने वाले राजनांदगांव के दीपेश चौबे ने हॉकी में ऊंचा आयाम तय किया है। उन्होंने छोटी उम्र से ही हॉकी की ट्रेनिंग लेनी शुरू दी थी, वे साई हॉस्टल राजनांदगांव के होनहार खिलाड़ी रहे है। दीपेश ने 17 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया है। दीपेश वर्तमान में सीजीएसटी एंड कस्टम्स डिपार्टमेंट पुणे में अपनी सेवाएं दे रहे है।